Harfanmaula Sunny Shah

हरफनमौला सनी शाह

भोजपुरी फ़िल्म जगत में हर  स्टार को मैनेज करने के लिए एक मैनेजर है जो अपने स्टार्स की शूटिंग डेट तय करने के साथ साथ फिल्मो की प्राइस भी तय करते हैं लेकिन सनी शाह एक ऐसा नाम है जो इन दोनों कार्यो के अलावा शो और ब्रांड के प्रचार प्रसार में भी अग्रणी है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में  जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के मैनेजर सनी शाह हिंदी फिल्म जगत के भी कई सितारों के मैनेजर हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े शो वे आयोजित करवाते रहते हैं । अब उन्होंने भोजपुरी शो की तरफ भी रुख कर लिया है ।

उन्होंने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में कॉरपोरेट कल्चर नही होने के कारण शो का आयोजन उस स्तर पर नही हो पाता है जैसा कि होना चाहिए जबकि हकीकत तो यह है कि बॉलीवुड शो की तुलना में भोजपुरी शो में दर्शको की तादात काफी है । उन्होंने बताया कि जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे के शो और ब्रांडिंग के लिये उन्हें काफी फोन आते हैं । उन्होंने अपना नंबर 9869216802 जारी करते हुए बताया कि अच्छे शो और ब्रांडिंग का वे स्वागत करते हैं । —-Uday Bhagat (PRO)

admin