Deepu Sharma Lady Manoj Kumar Press Conference About Her Viral Video In Damru Cafe Goregaon

Deepu Sharma Lady Manoj Kumar Press Conference About Her Viral Video In Damru Cafe Goregaon

लूक से लेकर अंदाज तक मनोज कुमार जैसा,लोग इन्हें दीपू शर्मा लेडी मनोज कुमार कहते है ।

मुम्बई :सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे लेडी का गेटअप पूरी तरह बॉलीवुड एक्टर  मनोज कुमार जैसा लग रहा है। खास बात ये है कि डांस के दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं, तो कुछ लोग डांस करने वाले लेडी का हौसला बढ़ा रहे है ।

ये वीडियो कहां का है और ये लेडी कौन है, इसका पता लगाते लगाते हमे पता चला की ये लेडी कोई और नही दीपू शर्मा लेडी मनोज कुमार है और आज वो डमरू कैफ़े मे आने वाली है।फिर क्या था सारी की सारी मिडीआ धमक पड़ी डमरू कैफे मे, आखिरकार हमारी मुलाकत दीपू शर्मा से हो गई।दीपू शर्मा मै ना भूलूंगा मनोज कुमार के गाने पर डांस कर रही थी।लुक वही,अंदाज भी वही, दीपू शर्मा हुब हू मनोज कुमार की तरह दिख रही थी और एक्टिंग कर रही थी। डुप्लीकेट ‘मनोज कुमार’ डांस वीडियो वायरल जो हो रहा था वही लेडी हमे मिल गई ।

   

अपको बता दे की मिडीआ से बात चीत के दौरान हमे पता चला की दीपू शर्मा ना केवल मनोज कुमार बल्की,राजेश खन्ना,देवानन्द, जितेन्द्र,शशी कपूर,और सत्रुघन सिन्हा बनकर डान्स करती है।दीपू शर्मा ने जानकारी देते हुये कहा की बहुत जल्द दादा कोड्के,और राज कपूर के गाने पर वीडियो बनाने वाली है ।

admin