स्टाइलिश स्टार प्रत्यूष मिश्रा और मेघा सक्सेना का सांग “नथुनिया पे बवाल” टी सीरीज से रिलीज होते ही हुआ पॉपुलर

स्टाइलिश स्टार प्रत्यूष मिश्रा और मेघा सक्सेना का सांग “नथुनिया पे बवाल” टी सीरीज से रिलीज होते ही हुआ पॉपुलर

स्टाइलिश स्टॉर प्रत्यूष मिश्रा अपने फैन्स के लिए अलग अलग प्रकार के गाने लेकर आते रहते हैं। इसी कड़ी में वह अब एक स्पेशल गाना “नथुनिया पे बवाल” लेकर आए हैं। प्रत्यूष मिश्रा का यह बिंदास वीडियो सांग टी सीरीज से रिलीज होते ही खूब लाइक शेयर किया जा रहा है। इसमे प्रत्यूष मिश्रा के अपोज़िट ऎक्ट्रेस मेघा सक्सेना काफी ग्लैमरस लग रही हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री बवाल मचाने वाली है। मशहूर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर यह गाना रिलीज हुआ है। प्रत्यूष मिश्रा और अल्का झा  की आवाज में यह धमाल वीडियो सांग बेहतरीन ढंग से शूट किया गया है। निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा और प्रोड्यूसर स्मिता पाण्डेय के इस गाने में प्रत्यूष मिश्रा और उनकी हीरोइन मेघा सक्सेना की गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फुल टू इंटरटेनिंग इस सांग को काफी व्यूज मिल गए हैं और तेजी से आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

स्टाइलिश स्टॉर प्रत्यूष मिश्रा और मेघा सक्सेना के इस सांग का प्रोजेक्ट स्मिता पाण्डेय द्वारा डिज़ाइन किया गया है जबकि जय प्रकाश मिश्रा न केवल इसके निर्देशक हैं बल्कि वह एडिटर भी हैं।

खुद स्टाइलिश स्टॉर प्रत्यूष मिश्रा भी इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होने सोशल मीडिया पर इसका लिंक शेयर किया है।

गाने में वाकई हीरोइन मेघा का अंदाज और उनकी अदाएं देखकर दर्शक मदहोश हुए जा रहे हैं। प्रत्यूष मिश्रा एक अलग ही लुक में देखने लायक हैं।

इस गाने के गीतकार फणीन्द्र राव, संगीतकार विजय गुड्डू हैं। क्रिएटिव एडवाइजर रुपा दास, डीओपी राजेश कुलदीप मिश्रा, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अनुराधा सूर्यवंशी, कोरियोग्राफर अविनाश, डबिंग डायरेक्टर पिंटू गिरी, रिकॉर्डिंग व पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो पीएसजे स्टूडियो मुम्बई है।

  

स्टाइलिश स्टार प्रत्यूष मिश्रा और मेघा सक्सेना का सांग “नथुनिया पे बवाल” टी सीरीज से रिलीज होते ही हुआ पॉपुलर

admin